एशिया कप 2018: रोहित शर्मा की नजरें तीसरी सीरीज जीत के बतौर कप्तान

एशिया कप 2018: रोहित शर्मा की नजरें तीसरी सीरीज जीत के बतौर कप्तान

awallpapersimages.com

awallpapersimages.comawallpapersimages.co


रोहित शर्मा होंगे जो इस बार एशिया कप २०१८ में भारत की कप्तानी संभालेंगे क्युकी इस बार विराट कोहली नहीं होंगे .भारत का फेले एशिया कप का मैच hong kong से 18 सितम्बर को होंगा और 18 सितम्बर को भारत का मुकाबला होगा पाकिस्तान  से. यह पहेली बार नहीं है जब रोहित शर्मा भारतीये टीम की कप्तानी कर रहे है | रोहित शर्मा को कप्तानी करने का मौका 2017 में मिला था जब टीम चुनाव करने वालो ने विरत कोल्ही को आराम दिया था T20 और ODI सीरीज से श्रीलंका के खिलफ श्रीलंका 2017 में .और तब रोहित की कप्तानी के अन्दर भारत दोनों त२० और odi सीरीज जीता था |

एक 31 वर्ष का आदमी जिसने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण यानि इंटरनेशनल डेब्यू 2007 में odi मैच में आयरलैंड के खिलाफ बेल्फेस्ट में किया |जिसके 6748 रन है जिसने 18 शतक और 34 अर्ध शतक अपने नाम दर्ज किया है .एक महँ बल्लेबाज जिसने कई सारे रिकार्ड्स तोड़े है और बनाये हैं|

रोहित शर्मा की odi सीरीज में औसत रहती है रन बनाने की वो काफी अच्छी है लगभग  रोहित शर्मा ने 217 रन बांये 108.50 की औसत से .रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 208 रन बांये श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल .  रोहित शर्मा मात्र एक ऐसे प्लेयर है जिसने 3 शतक बनाये T20 में और 3 दोहरे शतक बनए है odi में , दाएँ हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली बार यह कारनामा हासिल किया जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रृंखला में पार्क से बाहर कर मुंहतोड़ जवाब दिया.

रोहित शर्मा को फिर एक बार फिर डबल-टन स्कोर करने के लिए ज्यादा देर नहीं लगी.

मुंबई के जन्मे  13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में निडर होकर श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बानए .रोहित शर्मा ने 264 रन्स बांये 173 बॉल्स  पे धुअधार रन बनए उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और बिना आउट हुए 208 रन बनाये 2017 में .


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment